सांसद रविकिशन शुक्ला ने सीएम योगी को दी जीत की शुभकामनाएं

Listen to this article

गोरखपुर। सांसद रवि किशन शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मिल कर उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत प्राप्त होने पर बधाई दी, आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्हें बताया कि गोरक्षनगरी की जनता उनका भव्य अभिनंदन करने के लिए इंतजार में है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं, विकास की योजनाओं एवं कानून व्यवस्था का राज स्थापित कर विना भेदभाव वाली सरकार के संचालन की जीत है।