पणजी। गोवा सरकार की आखिरी कैबिनैट बैठक शुक्रवार को हुई। मौजूदा सरकार का कार्यकाल 14 मार्च को समाप्त होगा, जिसके बाद नई सरकार के गठन की बात कही जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि नई सरकार के गठन को लेकर फैसला केंद्रीय पर्यवेक्षक द्वारा लिया जाएगा। साथ ही नई सरकार में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड द्वारा लिया जाएगा वहीं गोवा सरकार में मंत्री मौविन गोडिन्हो ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अगले दो-तीन दिनों में नई सरकार के गठन को लेकर फैसला होने की उम्मीद है। प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर केंद्रीय संसदीय बोर्ड द्वारा फैसला लिया जाएगा। बोर्ड का एक प्रतिनिधि जल्द ही राज्य के दौरे पर आएगा। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में पुरानी सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। जिसके बाद नई सरकार का गठन होगा, साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्रीय पर्यवेक्षक के गोवा दौरे को लेकर उन्हें जानकारी नहीं थी। उनके आने के बाद ही नई सरकार के गठन को लेकर काम आगे बढ़ेगा। साथ ही सबसे विचार विमर्श के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी।