गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ आचार्य प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण किया। कुलपति प्रो. राजेश सिंह के आदेश के अनुपालन में प्रो. अजय शुक्ला को तीन वर्ष के लिए विभागाध्यक्ष बनाया गया है। प्रो. शुक्ला ने प्रो. आलोक कुमार से अध्यक्ष का कार्यभार प्राप्त किया है। कुलपति प्रो. राजेश सिंह के आदेश के अनुक्रम में प्रोफेसर शुक्ला उक्त दायित्व का निर्वहन करेंगे। प्रो. शुक्ला को विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए गए किसी भी दायित्व में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है। शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर कार्यों के लिए उन्हें कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष, मीडिया एवं जनसंपर्क अधिकारी के साथ ही नाथ चंद्रावत छात्रावास के वार्डन के दायित्व का निर्वहन भी कर चुके हैं। प्रो. शुक्ला की नियुक्ति पर विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों, कर्मचारियों एवं शुभचिंतकों ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।