सोनभद्र। राबर्ट्सगंज सीट से दोबारा मैदान में उतरे भूपेश चौबे चुनाव प्रचार के दौरान उठक-बैठक करने के बाद चर्चा में आ गए थे। प्रचार के दौरान ही भूपेश तेल मालिश करते भी नजर आए। उनका दोनों वीडियो तेजी से वायरल भी हुआ। भूपेश चौबे की उठक-बैठक और तेल मालिश का दांव सफल हो गया है। राबर्ट्सगंज सीट एक बार फिर भूपेश ने जीत हासिल की है। उन्होंने सपा के अविनाश कुशवाहा को हराया है। चुनाव प्रचार के दौरान भूपेश चौबे का अलग ही रूप देखने को मिला था। प्रचार के दौरान ही भूपेश मंच पर लगी कुर्सी पर खड़े हो गए और दोनों कान पकडक़र उठक बैठक शुरू कर दी थी। उन्होंने उठक बैठक के साथ ही बतौर विधायक पिछले कार्यकाल में हुई गलतियों की माफी मांगी थी। उनका यह वीडियो खूब वायरल हुआ था।
इस घटना के बाद वह एक बुजुर्ग मतदाता के पैरों की तेल से मालिश करते भी दिखाई दिये। भूपेश का दोनों दांव काम कर गया। भूपेश चौबे ने सपा प्रत्याशी अविनाश कुशवाहा से पहले चक्र की मतगणना में पिछडऩे के बाद वापसी की और लगातार बढ़त बनाते जीत दर्ज कर ली। भूपेश ने लगातार दूसरी बार इस सीट पर जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 84354 मत मिले। अविनाश कुशवाहा को 78449 मत मिले।