नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान सोमवार को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें फैमिली और फ्रेंड्स की तरफ से तो कई सारी विशेज मिली। लेकिन इन सब के अलावा भी कुछ ऐसे लोग हैं जो एक्टर के लिए केक लेकर पहुंचे और उनको बर्थडे सरप्राइज दिया। यह कोई और नहीं मीडिया कर्मियों की एक टीम थी, जिनके साथ आमिर ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया।14 फरवरी को एक्टर को सरप्राइज देने के लिए मीडिया कर्मियों की टीम मुंबई के एक होटल पहुंची और बाहर उनका इंतजार किया। आमिर खान जैसे ही वहां पहुंचे वह इतने सारे लोगों को अपने लिए देखकर हैरान हो गए और अपने हाथ को सीने पर रखते हुए सरप्राइज लुक देते नजर आए। इसके बाद एक्टर ने कुछ लोगों से हाथ मिलाया और फिर केक कट करने के लिए आगे बढ़े। केक के पास खड़े होकर उन्होंने कैमरे के लिए पोज दिया और कैंडल फूक कर केक कट किया। उन्होंने मीडिया कर्मियों को अपने हाथों से केक भी खिलाया। आमिर के लिए लाए गए चॉकलेट केक पर हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ था। इस दौरान आमिर ब्लू जींस, व्हाइट टीशर्ट और लाइट पिंक शर्ट पहने कूल लुक में नजर आए। आमिर का मीडियो के साथ मनाया गया यह बर्थडे वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसपर उनके फैंस उन्हें बर्थडे विश भी कर रहे हैं।