नई दिल्ली। बेबी डॉल फेम सिंगर कनिका कपूर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। कनिका कपूर बिजनेसमैन गौतम के साथ फेरे लेंगी और ये उनकी दूसरी शादी होगी। इससे पहले वह राज चंदोक के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। राज भी एक बिजनेसमैन थे और संयोग की सीमाएं यहीं पर खत्म नहीं होतीं। राज भी लंदन में रह रहे थे और उनके होने वाले पति भी लंदन में ही बेस्ड हैं। कनिका और राज का साल 2012 में तलाक हो गया था और अब वह 9 साल बाद दूसरी शादी करने जा रही हैं।
शादी के बंधन में बंधेंगी कनिका
एक रिपोर्ट के मुताबिक गौतम के साथ कनिका कपूर की शादी की प्लानिंग पिछले 6 महीने से चल रही है। खबर है कि कनिका और गौतम पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की शादी लंदन में ही होगी हालांकि ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी या इसे घर में ही आयोजित किया जाएगा इस बारे में अभी खास जानकारी सामने नहीं आई है।
कहां हुई थी दोनों की पहली मुलाकात?
कनिका और गौतम की पहली मुलाकात कब और कहां हुई इस बात की जानकारी नहीं आई है। जहां तक कयासों का सवाल है तो एक रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि गौतम और कनिका की पहली मुलाकात लंदन के एक म्यूजिक शो में हुई थी। कनिका से संपर्क किए जाने पर उन्होंने इस खबर का खंडन नहीं किया है। उन्होंने हाथ जोडऩे वाले इमोजी बनाकर एक बड़ा हैप्पी स्माइली सेंड किया।