नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में श्रीलंका की टीम खेल के तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक 4 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए हैं। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहली पारी में टीम 252 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भी सरेंडर कर दिया और पूरी टीम 109 रन पर ही सिमट गई थी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 252 रन बनाए और टीम की कुल बढ़त 446 रन की हो गई थी और उसे जीत के लिए 447 रन का लक्ष्य मिला है। भारत की तरफ से पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने शानदार 92 रन की पारी खेली थी तो वहीं दूसरी पारी में अय्यर ने 67 तो रिषभ पंत ने 50 रन बनाए थे। भारत की तरफ से पहली पारी में बुमराह ने 5 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम को पहला झटका बुमराह ने थिरिमाने को शून्य पर पगबाधा आउट करके दिया। कुसल मेंडिस ने काफी अच्छी पारी खेली और 54 रन बनाए, लेकिन अश्विन ने पंत के हाथों उन्हें स्टंप आउट करके उनकी पारी का अंत कर दिया। एंजेलो मैथ्यूज को जडेजा ने एक रन पर आउट कर दिया। अश्विन ने डीसिल्वा को 4 रन पर आउट कर दिया।
भारत की दूसरी पारी, श्रेयस अय्यर ने बनाए 92 रन: भारत को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा उन्हें एम्बुलडेनिया ने डी सिल्वा के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 22 रन बनाए। दूसरे विकेट के रूप में रोहित शर्मा आउट हुए जिन्हें डी सिल्वा ने मैथ्यूज के हाथों कैच आउट कराया। तीसरे विकेट के रूप में हनुमा विहारी 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें प्रवीण जयविक्रमा ने आउट किया। विराट कोहली 13 रन बनाकर आउट हो गए। 5वें विकेट के रूप में रिषभ पंत 50 रन बनाकर आउट हुए और उन्हें जयविक्रमा ने आउट किया। जडेजा को फर्नान्डो ने 22 रन पर बोल्ड कर दिया। श्रेयस अय्यर ने 67 रन की पारी खेली जबकि आर अश्विन ने 13 रन बनाए। अक्षर पटेल 9 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की तरफ से जयविक्रमा ने सबसे ज्यादा चार विकेट जबकि एम्बुलडेनिया ने तीन विकेट लिए।