नई दिल्ली। हिजाब मुद्दे पर कर्नाटक हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी की अध्यक्षता वाली पीठ आज इस मामले में फैसला सुनाएगी। हिजाब विवाद पर फैसले के मद्देनजर कर्नाटक के कई जिलों में स्कूल-कालेज बंद रहेंगे और कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, रूस और यूक्रेन के बीच आज फिर से वार्ता होगी। सोमवार को दोनों देशों के बीच वार्ता हुई थी। लेकिन ये वार्ता बेनतीजा रही आज रूस और यूक्रेन के बीच पांचवे दौर की वार्ता होनी है। इसी बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर आज राज्यसभा में रूस-यूक्रेन युद्ध पर बयान देंगे। उपसभापति वेंकैया नायडू ने यह सोमवार को सदन में यह जानकारी देते हुए यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए चलाए गए आपरेशन गंगा की सराहना की और साथ ही उन छात्रों के भविष्य को लेकर चिंता जताई। साथ ही भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने के मामले में आज लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान देंगे। पाकिस्तान ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए संयुक्त जांच की मांग की है।