बाराबंकी। दरियाबाद थाने के मियागंज गांव स्थित एक घर में सोमवार की रात नकाबपोश बदमाशों का कहर टूटा। दीवार फांद घर में घुसे बदमाशों ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस बेहरमी से पिटाई कर मरणासन्न कर दिया। घर में रखी नकदी समेत महिला से जेवरात छीने व बक्से में रखे जेवरात भी उठा ले गए। घर के नए कपड़ों समेत बैनामा, बच्चों की मार्कशीट को आग लगा दिया। पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया है। दरियाबाद थाने के मियागंज गांव के शिवकुमार प्रजापति के घर में रात करीब 12 बजे के आसपास पीछे के रास्ते तीन बदमाश घुसे। शिवकुमार ने बताया कि घर के अंदर उसकी पत्नी शिवकुमारी सो रही थी। वह घर से चंद कदम दूर हाते में था। जबकि बाहर दरवाजे पर बड़ा बेटा श्रवण व छोटा बेटा था। शिवकुमार के मुताबिक घर में घुसे बदमाशों की आहट जैसे उसकी पत्नी को मिली, उसकी नींद खुल गई। तभी तीनों बदमाश पहुंचे और दो ने उसे बिस्तर से घसीट लिया। उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, ताकि शोर न कर सके। इसके बाद बेरहमी से पिटाई की। मरणासन्न हालत में उसे छोड़ दिया।