नीट परीक्षा धांधली में शामिल डॉ अफरोज चढ़ा पुलिस के हत्थे

Listen to this article

वाराणसी। नीट परीक्षा धांधली जैसे चर्चित प्रकरण में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वांछित एवं पुरस्कार घोषित अभियुक्त डॉक्टर अफरोज अहमद पुत्र सलाउद्दीन खान निवासी नई बाजार पुरवा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर मूल निवासी- ग्राम नचौरी, थाना गैंसड़ी, बलरामपुर हाल पता फ्लैट नंबर 305 गुडलक स्क्वायर अपार्टमेंट, कैसरबाग लखनऊ को मंगलवार की सुबह सर्विलांस सेल और सारनाथ पुलिस टीम ने सिंहपुर बाईपास के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उसके कब्जे से नीट परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी के मूल शैक्षिक दस्तावेज आदि बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वर्ष 2010-11 के सत्र में कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन लिया तथा सत्र 2017-18 में पास आउट हुआ। वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयन हुआ। वर्तमान में लखनऊ के दाउदनगर पीएचसी एवं मोहनलालगंज सीएचसी में बतौर चिकित्सा अधिकारी कार्यरत था। वर्ष 2020 में डॉक्टर शिफा खान से निकाह हुआ जो कि लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में कार्यरत थीं।