गोरखपुर। शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान में बुधवार को असम के राज्य प्राणी उद्यान गुवाहाटी से दो गैंडे (एक नर और एक मादा) पहुंच जाएंगे। गुवाहाटी से गोरखपुर प्राणी उद्यान की टीम 5 साल से उम्र के दो गैंडे लेकर सडक़ मार्ग से रवाना हो चुकी है। चार राज्य से 1250 किलोमीटर का सफर तय करते दोनों गैंडे गोरखपुर आएंगे। कुछ दिन क्वारंटीन रखने के बाद ये गैंडे वन्यजीव प्रेमियो के दीदार के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली पर पूर्वांचल वासियों को तोहफा देने की तैयारी के क्रम में शुक्रवार को प्राणी उद्यान के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ डॉ. योगेश प्रताप सिंह गुवाहाटी प्राणी उद्यान दोनों गैंडे लाने के लिए अपनी सात सदस्यीय टीम के साथ रवाना हुए थे। रविवार को प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन भी गुवाहाटी पहुंच गए। उन्होंने पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ असम एमके यादव की अगुवाई में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात कर उन्हें दो गैंडे देने पर यूपी सरकार की ओर से आभार व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश के राजकीय वन्यजीव बारासिंहा की प्रतिमा स्मृति चिन्ह स्वरूप उन्हें प्रदान की। डॉ एच राजा मोहन के साथ इस मुलाकात में प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। सोमवार की सुबह गुवाहाटी प्राणी उद्यान के अधिकारियों एवं स्टॉफ ने दोनों गैंडे हरी झड़ी दिखा कर गोरखपुर के लिए रवाना किए।