अपनी सेक्स इच्छा दबाने को मजबूूर भारतीय महिलाएं: डे

Listen to this article

जयपुर। मशहूर लेखिका शोभा डे एक बार फिर अपने ताजा बयान को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं। राजस्थान के जयपुर में चल रहे लिटरेचर फेस्टिवल में उन्होंने कहा कि आज भी भारतीय महिलाएं अपनी सेक्स इच्छाओं को दबाने पर मजबूर हैं। शोभा यहां स्टेलर डेज, स्टेरी नाइट्स विषय पर बातचीत कर रही थीं।
शोभा ने कहा, दूसरे देशों की तरह भारतीय महिलाएं यहां खुली नहीं हैं, वे अपनी सेक्स इच्छाओं को छिपाती हैं। अगर भारतीय महिलाएं अपनी सेक्स इच्छाओं को जाहिर कर दें तो उन्हें गलत नजरों से देखा जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई पुरुष व्यंग्य लिखे तो उसकी तारीफ होती है, जबकि अगर महिला वही काम करे तो उसे गालियां दी जाती हैं।
मैं किसी ने नहीं डरती: शोभा डे
शोभा ने कहा कि वह किसी से नहीं डरती हैं और सेक्सुएलिटी को लेकर खुलकर लिखती हैं। उन्होंने कहा कि अधिकतर लेखकों ने महिला को हमेशा से पीडि़ता के तौर पर दिखाया है लेकिन वह महिलाओं की इमेज को बदलने की कोशिश में लगी हैं, इसीलिए वह महिलाओं को हार्ड वर्कर और बोल्ड दिखाती हैं।