मस्जिदों में आधे से एक घंटे तक बढ़ाई गई टाइमिंग
लखनऊ। जुमा की नमाज, शब-ए-बरात और होली एक ही दिन पड़ रही है। अमन-चैन बना रहे इसके लिए शुक्रवार को होने वाली जुमा की विशेष नमाज का समय बदला गया है। मस्जिदों में होने वाली नमाज के वक्त को आधा घंटा से लेकर एक घंटा तक बढ़ा दिया गया है। इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह ने कहा कि जुमा, शबे बरात और होली एक ही दिन होना इत्तेफाक की बात है। यह तीनों अवसर मुसलमानों और हिन्दुओं के लिए एहतिराम और खुशी के हैं। उन्होंने एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखने और अमन व शांति बनाए रखने की अपील की है। इस संबंध में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जुमा, शबेबरात और होली के सिलसिले में निम्नलिखित एडवाइजरी भी जारी की थी। इसके अनुसार मुसलमान अपने अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज अदा करें। जिन मस्जिद में जुमे की नमाज़ 12:30 से 1 बजे के बीच में होती है वहां 30 मिनट बढ़ा दें। शबे बरात में मुसलमान कब्रस्तिान शाम 5 बजे के बाद ही जायें। जामा मस्जिद ईदगाह में जुमे की नमाज का समय 12:45 से बढ़ाकर 18 मार्च को 2 बजे कर दिया गया है।