हार्ट अटैक की अफवाह पर बोले स्वामी प्रसाद- मेरा दिल इतना कमजोर नहीं

Listen to this article

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को दिल का दौरा पडऩे की अफवाह सोशल मीडिया पर फैल गई। देर रात स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद ट्वीट करके इस दावे का खंडन किया और बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की तस्वीर भी साझा की। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिल का दौरा पडऩे का दावा करते हुए पोस्ट किया। इससे स्वामी के समर्थक चिंतित हो गए। लोग एक दूसरे से यह सवाल करने लगे। स्वामी प्रसाद मौर्य को भी फोन आने लगे। इसके बाद स्वामी ने खुद ट्विटर के जरिए समर्थकों की चिंता दूर की। स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, मेरा दिल इतना कमजोर नहीं है कि कायरों के डर से मुझे दिल का दौरा पड़ेगा। ऐसी झूठी खबर फैलाने वाले लोग कृपया कायरता का प्रदर्शन ना करें। मैं पूर्ण स्वस्थ हूं और अभी भी आवास पर कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं।