फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने पांच लोगों को रौंदा, मां- बेटी सहित तीन की मौत

Listen to this article

आगरा। फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया है। जिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव नगला बहादुर के सामने नए बाईपास पर ट्रक ने पांच लोगों को रौंद दिया। सभी लोग सोनीपत जाने के लिए वाहन के इंतजार में खड़े थे। तेज गति से आ रहे ट्रक ने बेरहमी से पांच लोगों को रौंद दिया। इनमें से 35 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र राम स्नेही निवासी मिलावली जसराना और 30 वर्षीय सुषमा पत्नी बृजेश कुमार कठेरिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि 12 वर्षीय कुमारी प्रिया पुत्री ब्रजेश, गुड्डी पत्नी वीरेंद्र कुमार और खेतपाल पुत्र वीरेंद्र घायल हो गए थे। इन सभी को सरकारी अस्पताल से आगरा रेफर कर दिया गया था। वहां इलाज के दौरान प्रिया की भी मौत हो गयी। घटना के बाद से तीनों परिवारों में कोहराम मचा है।