द कश्मीर फाइल्स पर प्रतिक्रिया देने वाले आइएएस खान पर बरसे मंत्री विश्वास, कहा ड्यूटी पर ध्यान दें

Listen to this article

भोपाल (मध्यप्रदेश)। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर मुसलमानों को कीड़े समझने की टिप्पणी करने वाले आईएएस अधिकारी नियाज खान पर आज फिर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग बरसे। उन्होंने नियाज खान पर एक एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि वे अपनी ड्यूटी पर ध्यान दें। द कश्मीर फाइल्स सिनेमाघर के पर्दे पर चल रही है लेकिन सिनेमाघर के बाहर लोगों के बीच जुबानी जंग का विषय बना हुआ है। मुस्लिम वर्ग से आने वाले एक आईएएस अधिकारी नियाज खान के मुसलमानों को कीड़े समझे जाने और मुसलमानों की हत्याओं पर भी फिल्म बनाए जाने की टिप्पणी पर बवाल मचा हुआ है। अब उनके खिलाफ शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने मोर्चा खोल लिया है। लगातार दूसरे दिन वे नियाज खान पर बरसे।
मंत्री सारंग ने आज कहा कि नियाज खान प्रशासकीय अधिकारी हैं और वे अपनी ड्यूटी करें। ड्यूटी पर ध्यान दें। वे अराजकता और वैमनस्यता की बातें कर रहे हैं। हिंदू-मुसलमान की बात कर वे अपने पर्दे के पीछे के एक वर्ग में स्थापित होने के एजेंडे के लिए काम कर रहे हैं। सारंग ने कहा कि अधिकारी को जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन करें। वे अपनी हैसियत से ज्यादा बढक़र बातें कर रहे हैं और केवल पब्लिसिटी स्टंट के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। मंत्री ने उनके इस कृत्य को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।