एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीमत, तोहफा बता अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज

Listen to this article

लखनऊ। रसोई गैस की कीमत में इजाफे को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद इसे सरकार का एक और तोहफा बताकर तंज कसा। मंगलवार को मंहगाई का ट्रिपल झटका लगा है। एक तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है तो एलपीजी सिलेंडर भी 50 रुपए महंगा हो गया है। चुनावों के ऐलान के बाद से इनकी कीमतों में इजाफा नहीं हुआ था। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, जनता को दिया भाजपा सरकार ने महंगाई का एक और उपहार लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हजार के पास और पटना में हजार के पार! चुनाव खत्म, महंगाई शुरू।