23 को परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे सीएम धामी

Listen to this article

देहरादून (उत्तराखंड)। उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। उनके साथ मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में होगा। सूत्रों की मानें तो पीए नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। लोक निर्माण विभाग और नगर निगम ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को लोनिवि से अनुबंधित ठेकेदार ग्राउंड में स्टेज बनवाते के काम में जुटे रहे। अधिकारियों ने टैंट लगाकर परेड ग्राउंड में डेरा डाल दिया है। वहीं नगर निगम की एक टीम को कार्यक्रम संपन्न होने तक आयोजन स्थल और आसपास सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी दी गई है।