गैस-डीजल-पेट्रोल के दामों पर लगा लॉकडाउन हटा, अब लगातार कीमतों का विकास होगा: राहुल गांधी का तंज

Listen to this article

नई दिल्ली। गैस-डीजल-पेट्रोल के दामों पर लगा लॉकडाउन हटा, अब लगातार कीमतों का विकास होगा: राहुल गांधी का तंज
पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट करके कहा कि गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों पर लगा लॉकडाउन हट गया है। उन्होंने कहा, “गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों पर लगा ‘लाकडाउन’ हट गया है। अब सरकार लगातार कीमतों का ‘ङ्कद्बद्मड्डह्य’ करेगी। महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वो कहेंगे…
ईंधन की कीमतों में वृद्धि के तुरंत बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। ऊपरी सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने ट्वीट किया, देश के ज्यादातर हिस्सों में 1000 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को बधाई। अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी रोज विकास होगा। मोदी सरकार के तहत केवल साम्प्रदायिकता और नफरत ही किफायती चीजें हैं। वरना सब कुछ महंगा है।