भारत में 2024 तक होंगी अमेरिका जैसी सडक़ें, 60 किमी में होगा सिर्फ एक टोल प्लाजा

Listen to this article

नई दिल्ली। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में 2024 तक अमेरिका जैसी सडक़ें होंगी। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि देश में 60 किलोमीटर में केवल एक टोल प्लाजा होगा और अगर इसके बीच में कोई है भी तो उसे तीन महीने के अंदर बंद कर दिया जाएगा। लोकसभा में केंद्रीय सडक़ और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, हम उन स्थानीय लोगों को पास प्रदान करेंगे जिनके पास आधार कार्ड हैं और जो टोल प्लाजा के पास रहते हैं। इसके अलावा, मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि 60 किलोमीटर के भीतर केवल एक टोल प्लाजा होगा और यदि दूसरा टोल प्लाजा है, तो इसे अगले 3 महीनों में बंद कर दिया जाएगा। आगे कहा, हमने यह अनिवार्य कर दिया है कि 8 यात्रियों तक ले जाने वाली प्रत्येक कार में 6 एयरबैग होने चाहिए। इसको लेकर ऑटोमोबाइल उद्योग ने खर्च बढऩे की शिकायत की है। लेकिन हम गरीब उपभोक्ताओं के जीवन की कीमत पर अमीरों को संरक्षण नहीं देंगे। नितिन गडकरी ने अमेरिका का हवाला देकर कहा कि देश में दिसंबर 2024 तक अमेरिका जैसी सडक़ें होंगी। दरअसल गडकरी लोकसभा में सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, 2022-23 की अनुदान मांगों पर जवाब दे रहे थे। मंत्री ने आगे कहा कि उनका प्रयास है कि 2040 तक भारत में सडक़ के बुनियादी ढांचे को अमेरिका के बराबर बनाया जाए। राजमार्ग कनेक्टिविटी और सडक़ बुनियादी ढांचे में सुधार पर प्रकाश डालते हुए, गडकरी ने कहा कि अब दिल्ली से मेरठ की यात्रा करने में चार घंटे पहले की तुलना में केवल 40 मिनट लगते हैं।