कुशीनगर: टाफी खाने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत

Listen to this article

घटना की जांच शुरू

गोरखपुर/ कुशीनगर। कुशीनगर जिले के कसया थाने के कुड़वा दिलीपनगर के सिसई टोला में बुधवार की सुबह कोहराम मच गया। टाफी खाने के बाद एक ही परिवार के चार बच्चों की हालत खराब हो गई, देखते ही देखते सभी मौत के मुंह में चले गये। बताया जा रहा है कि टाफी घर के दरवाजे पर पड़ी थी। सुबह बच्चों ने टाफी खा ली। जानकारी के मुताबिक सुबह बच्चे सोकर उठे तो उन्हें घर के बाहर दरवाजे पर टाफियां व सिक्के मिले। बच्चों ने सिक्के व टाफी उठा लिए। एक एक टॉफी खा ली। फिर उनकी हालत खराब हो गई। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है।

मृत बच्चों में संजना छह वर्ष, स्वीटी तीन वर्ष, समर दो वर्ष और आरुष पांच वर्ष शामिल हैं। सभी बच्चे अनुसूचित जनजाति लठ परिवार से हैं। परिवार वालों का कहना है कि सुबह सात बजे के करीब बच्चे सोकर उठे । घर के बाहर आए तो दरवाजे पर टाफी और सिक्के बिखरे मिले। बच्चों ने सिक्के व टाफी उठा लिये। टाफी खाते ही बच्चे अचेत हो गए। अस्पताल पहुंचते-पहुचते सभी की मौत हो गई। परिवार वाले बता रहे हैं कि टाफियां जहरीली थीं, क्योंकि इन पर बैठने वाली मक्खियों की मौत हो जा रही थी।

 

घटना के बाद से परिवार वालों ने पुरानी रंजिश में गांव के ही प्रेम, चौबस, बाला प्रसाद पर इस घटना को करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के लिए बच्चों के शव जिला अस्पताल में रखे गये हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने कहा कि घटना की गहनता से छानबीन की जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर कारवाई होगी। फिलहाल गांव में मातम का माहौल है।