रमापति शास्त्री बने प्रोटेम स्पीकर

Listen to this article

नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

 

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी में भाजपा विधायक रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया है। नई सरकार के गठन के बाद 403 विधायकों को भी शपथ दिलाई जानी है। ऐसे में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने की जिम्मेदारी रमापति शास्त्री प्रोटेम स्पीकर बनकर पूरी करेंगे, चूंकि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है। शनिवार सुबह 11 बजे बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण के निमंत्रण पत्र के सामने आने के बाद यह तय है कि 25 मार्च की शाम चार बजे शपथ कार्यक्रम होगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम, अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। उत्तर प्रदेश नई सरकार के गठन के बाद 403 विधायकों को भी शपथ दिलाई जानी है। 17 वरिष्ठ विधायकों की जो सूची राज्यपाल को भेजी गई थी, उसमें सबसे पहला नाम आजम खां का था। वह रामपुर से दसवीं बार विधायक चुने गए हैं। हालांकि जेल में बंद होने के कारण वह प्रोटेम स्पीकर नहीं बनाए जा सकेंगे। आजम के बाद वरिष्ठता क्रम में भाजपा के सुरेश खन्ना के साथ सपा के दुर्गा प्रसाद यादव व अवधेश प्रसाद का था। ये तीनों नेता नौवीं बार विधानसभा के सदस्य चुने गए हैं। इनके बाद आठवीं बार विधायक चुने गए भाजपा के जय प्रताप सिंह, सतीश महाना, रमापति शास्त्री व राम पाल वर्मा का भी नाम था। इन सभी विधायकों में से रमापति शास्त्री के नाम पर राज्यपाल ने अंतिम मुहर लगाई है। योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में न्योता तो सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भेजा गया है, लेकिन 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों ने आने की सहमति दे दी है। इसके साथ ही कई पीठों के शंकराचार्य, अयोध्या, मथुरा, काशी के साधु-संत और देश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों को बुलाया गया है। कई केंद्रीय मंत्री भी समारोह में शामिल होंगे।