वाणिज्यकर ने फर्जी कागजातों के साथ पकड़ा लाखों का मॉल

Listen to this article

गोरखपुर। कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग के निर्देश पर टैक्स चोरी के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में गोरखपुर जोन के अधिकारियों ने फर्जी कागजात के साथ पान मसाला से भरा एक ट्रक पकड़ा। करीब 50 लाख का माल पकड़ कर टीम ने कार्रवाई करते हुए 22 लाख रुपये का टैक्स और जुर्माना वसूला। एडीशनल कमिश्नर कमिश्नर ग्रेड-1 लाल के मार्गदर्शन में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 राजेश सिंह के नेतृत्व में सचल टीम कार्रवाई कर रही है। बीते 16 मार्च को सूचना मिली की हरियाणा नंबर के एक ट्रक से कुशीनगर और बिहार बार्डर के सलेमगढ़ पर फर्जी कागजात के साथ पान मासाला ले जाया जा रहा है। टीम ने ट्रक को सलेमगढ टोल प्लाजा से लगभग 4-5 किमी पहले रोक लिया। पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि वाहन में राजनिवास ब्रांड पान मसाला लोड है। जिसे दिल्ली से गुवाहाटी ले जाया जा रहा है। कागजात चेक करने में उसे फर्जी पाया गया। इसी क्रम में कुशीनगर की टीम ने बिना कागजात के 30 लाख रुपये का एडीबज बेजीटेबल ऑयल को पकड़ा। टीम ने अर्थदंड के रूप में 3 लाख से अधिक का टैक्स वसूला।