एसडीएम हर्रैया को सौंपा ज्ञापन
हर्रैया (बस्ती)। बार एसोसिएशन हॉल में अधिवक्ताओं ने बार के अध्यक्ष माधव प्रसाद तिवारी व महामंत्री बलदेव पाठक की अध्यक्षता में बैठक कर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महिनाथ तिवारी के साथ तहसीलदार हर्रैया व दो राजस्व कर्मियों द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया। तहसीलदार सत्येंद्र सिंह के खिलाफ विधिक कार्यवाही एवं स्थानान्तरण की मांग की। तय हुआ कि जब तक तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखेंगे। अधिवक्ताओं ने विरोध जताते हुए कहा कि गुरुवार को एसडीएम हर्रैया एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर तहसीलदार के तबादले की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो एसडीएम हर्रैया न्यायालय के सामने अधिवक्ता संघ धरना प्रदर्शन करेगा। बैठक में बार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष शुभनंदन पांडे, एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन भगवत प्रसाद मिश्र, बालकृष्ण पांडे, हृदय राम, राघवेंद्र पाठक, काली प्रसाद शुक्ल, उमाकांत तिवारी, प्रेम सिंह, पवन सिंह आदि मौजूद रहे।