आज सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल

Listen to this article

 

नई दिल्ली। शुक्रवार सुबह सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वेबसाइट के अनुसार, 25 मार्च को सुबह के कारोबार में सोना 174 रुपये बढक़र 51992 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं चांदी की कीमत में सुबह के कारोबार में 1000 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 68864 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। कल सोना 51818 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इससे पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को सोना 51,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 67864 रुपये प्रति किलोग्राम थी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,058 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,945 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 25.12 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी।
आज हाजिर सोना 1,958.41 $ प्रति औंस पर था, जो पिछले सत्र में एक सप्ताह से अधिक के उच्च स्तर के करीब रहा, और इस सप्ताह 2त्न तक बढ़ गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.2त्न की गिरावट के साथ 1,958.70 डॉलर पर बंद हुआ। हाजिर चांदी 0.4 प्रतिशत बढक़र 25.60 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.6त्न बढक़र 1,026.67 डॉलर और पैलेडियम 2,525.01 डॉलर पर सपाट हो गया।

रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 76.33 प्रति डॉलर पर
कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया कारोबार के अंत में छह पैसे की बढ़त के साथ 76.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। निवेशक किसी निर्णायक दिशा में बढऩे से पहले रूस-यूक्रेन युद्ध के वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पडऩे वाले प्रभाव का आकलन कर रहे हैं। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख तथा विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से रुपये की तेजी पर अंकुश लग गया।