आईएएस नियाज खान सरकार का नोटिस मिलने के बाद बैकफुट पर

Listen to this article

भोपाल (एमपी)। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर आईएएस अधिकारी नियाज खान की मुसलमानों को कीड़े समझे जाने और उनकी हत्याओं पर भी फिल्म बनाने का बयान देने के बाद सरकार ने नोटिस जारी किए जाने के बाद अब बैकफुट पर आ गए हैं। अब उन्होंने कहा है कि न्याय के साथ खड़े रहो। ईश्वर आपको शक्ति देगा। आईएएस अधिकारी नियाज खान को गुरुवार को राज्य सरकार ने सांप्रदायिक सौहार्द्र के विपरीत टिप्पणी और पीएम से कश्मीर में पोस्टिंग का आवेदन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है और इसके बाद खान ने चुप्पी साध ली है। आज उन्होंने ट्वीट में कुरान में गहरी आस्था रखने की बात कही है और कहा है कि जो सभी लोगों से प्यार करता है तो उसका दिल मजबूत हो जाता है। खान ने कहा कि जो भी न्याय के साथ खड़ा रहता है उसे ईश्वर शक्ति देता है। आलोचना करने वालों की अभद्र भाषा की टिप्पणी आशीर्वाद में बदल जाती है। आईएएस अधिकारी ने कहा कि ईश्वर के अलावा किसी से नहीं डरना चाहिए क्योंकि अल्लाह बहादुरी को पसंद करता है।
नोटिस मिलने के बाद सधे अंदाज में टिप्पणी
नियाज खान ने सरकार के नोटिस के बाद अब सधे अंदाज में टिप्पणी करना शुरू कर दिया है। ट्विटर पर उन्होंने नोटिस मिलने के बाद एक ट्वीट किया था लेकिन कुछ घंटे बाद ही उसे हटा लिया और सुबह दूसरा ट्वीट कर रिएक्शन दिया। गौरतलब है कि अब तक नियाज खान ने द कश्मीर फाइल्स के फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री से लेकर आमिर खान को चुनौती दी थी कि वे फिल्म की आय को सोनू सूद जैसे दान करें। मुसलमानों की हत्याओं पर भी द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनाई जाए और मुसलमानों की हत्याओं पर किताब लिखने का विचार बताया था।