नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी की गोद भराई की रस्म पूरी हो चुकी है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी फेज के हर एक पल को एन्जॉय कर रही हैं और गोद भराई की रस्म के दौरान तो उन्होंने जमकर धमाल मचाया है। बता दें कि देबीना अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं। बीते गुरुवार को ही परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के बीच देबीना बनर्जी की गोद भराई हुई है। रस्म पूरी होते ही रामायण फेम एक्ट्रेस ने जमकर तस्वीरें क्लिक करवाई हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह साउथ के एक मशहूर गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं।
बंगाली लुक में देबीना लग रही हैं कमाल
इन नई तस्वीरो में देबीना बनर्जी का बंगाली लुक इतना खूबसूरत है कि उनसे निगाहें हटाना थोड़ा मुश्किल है। देबीना बनर्जी किसी नई-नवेली दुलहन की तरह पोज देती हुई नजर आ रही हैं। गोल्डन और महरून रंग के सूट में वह वाकई में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। अनारकली सूट के साथ गोल्डन जूलरी और लाल चूड़े में देबीना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे फिल्म बीस्ट के गाने पर डांस किया।