बस्ती। गौर थाना क्षेत्र की रहने वाली 11वीं की छात्रा ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। चर्चा है कि वह सुबह परिजनों से नाराज होकर घर से कोचिंग के लिए निकली थी। हादसा देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार की सुबह 8.40 पर बस्ती-गोंडा रेलखंड स्थित गौर रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग से पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस डाउन(12530) गुजर रही थी। इसी बीच एक किशोरी सडक़ किनारे साइकिल खड़ी कर एकाएक ट्रेन के सामने कूद गई। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उधर से गुजरने वालों ने यह नजारा देखा तो रोंगटे खड़े हो गए। घटना तेजी से क्षेत्र में फैल गई और देखते ही देखते आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया। स्टेशन मास्टर गौर द्वारा घटना की सूचना गौर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची गौर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और तलाशी कराई। स्कूल बैग से पता चला कि मृतका एचएलबी इंटर कॉलेज हलुआ बाजार में 11वीं की छात्रा थी। घटनास्थल पहुंची मृतका की मां अकालपती ने बताया कि मृतका उनकी बेटी अंजू यादव (16) पुत्री बालकृष्ण है। वह सुबह घर से यह एसआर एकेडमी सुजिया कोचिंग में पढऩे के लिए निकली थी। प्रभारी निरीक्षक गौर संजय कुमार ने बताया कि पिता बालकृष्ण किसान हैं। पंचनामा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।