गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के पकड़ी दुबे के हरिजन मोहल्ले में बीती रात गृह कलह से आजिज एक मजदूर ने घर से दूर नहर पर पेड़ में अपने ही गमछे से लटककर जान दे दिया। गांव के ही एक व्यक्ति ने शव को लटकते देख उसकी सूचना घर पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक पकड़ी दुबे निवासी राजकुमार (50) पुत्र पांचू दिहाड़ी का मजदूर था। गांव के पास के ही बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर काम करता था। राजकुमार के तीन बेटे हैं दो की शादी हो गई है। बताया जा रहा है कि बीते शाम में राजकुमार दारू पीकर घर आया तो बड़े बेटे की पत्नी से कहासुनी हुई जिसके बाद राजकुमार घर से बाहर चला गया। रात के लगभग 9 बजे गांव के किसी व्यक्ति ने पेड़ से लटका हुआ देखा और उसके घर पर सूचना दी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।