गोरखपुर। भारत सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ पोस्टल जेसीए के संयुक्त आह्वान पर पूरे देश में डाक कर्मचारियों ने दो दिन का हड़ताल शुरू किया। इसी क्रम में सोमवार को प्रधान डाकघर में भी कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सहायक प्रांतीय मंत्री संजय राय ने कहा कि कर्मचारी अपने पुरानी पेंशन की बहाली, मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत शत-प्रतिशत नियुक्ति, 18 महीने के लम्बित डीए एरियर का भुगतान, कर्नल कमलेश चंद्र कमेटी की रिपोर्ट को तत्काल लागू करना सरकारी संस्थाओं का निजीकरण बंद करने एवं विभाग में खाली पड़े सभी रिक्त पदों को भरना सरकार के द्वारा तत्काल सुनिश्चित किया जाए। संघ के उपाध्यक्ष अजय यादव, नेशनल यूनियन के संगठन मंत्री अरविंद कुमार सुमन, सहायक आनंद सिंह, कोषाध्यक्ष प्रांतीय उपाध्यक्ष आर्यस चंद, पूर्व क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन सिंह, बीके राय एवं सुनील सिंह, अजय कुमार, जगदंबा श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद, रामाशंकर यादव, सुरेंद्र, विक्रम कुमार, मनोज कुमार, चन्दन, केसरी, संजय त्रिपाठी आदि के अलावा सभी डाक कर्मचारी पूर्ण रूप से कार्य का बहिष्कार किया गया।