नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को आज 33 दिन हो गए हैं। दोनों देशों के बीच अभी तक सुलह नहीं हो पाई है। वहीं, इसी बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक घंटे की कैबिनेट बैठक की मेजबानी करेंगे। इससे पहले एर्दोगन ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थे। वे इस बात पर सहमत हुए कि रूस और यूक्रेन के वार्ताकारों के बीच अगले दौर की वार्ता इस्तांबुल में होगी। वहीं, प्रमोद सावंत ने लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री और अन्य पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।