प्राथमिक विद्यालय की ढही दीवार, तीन बच्चे जख्मी

Listen to this article

संतकबीरनगर। जिले में एक प्राथमिक विद्यालय का गेट का बाउंड्रीवाल गिरने से पढऩे गए तीन बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि साथा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बरईपार में सोमवार को बच्चे पढऩे गए थे। इस दौरान बाउंड्रीवाल ढह जाने से तीन बच्चे उसके चपेट में आ गए जिससे उनको गंभीर चोटें लगी है।
काफी जर्जर है दीवार: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि प्राथमिक विद्यालय की दीवार काफी जर्जर है जो सोमवार को अचानक लोहे की गेट लगी बाउंड्रीबॉल भरभरा कर ढह गई। इसमें नीलेश पुत्र हरिकेश शर्मा, खुशी पुत्री दीनबंधु, संगम पुत्र पुर्नवासी बुरी तरह से घायल हो गए। जिनको पहले मेंहदावल सीएचसी ले जाया गया। हालत देखते हुए संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया लेकिन इस मामले पर स्कूल के शिक्षक और प्रधानाचार्य कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।