लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल में समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरने के लिए तगड़ी तैयारी की है। विधानसभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेता विरोधी दल हैं तो विधान परिषद में समाजवादी पार्टी ने संजय लाठर को विधान परिषद दल का नेता चुना है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे वरिष्ठ नेता अहमद हसन के निधन के बाद से खाली पड़े पद पर संजय लाठर को विधान परिषद में नेता विरोधी दल बनाया गया है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बेहद करीबी संजय लाठर को पार्टी ने मथुरा के मांट से विधानसभा चुनाव लड़ाया था। चुनाव में हारने के बाद भी वह विधान परिषद सदस्य के पद पर बराकरार हैं। विधान परिषद सदस्य संजय लाठर जाट समाज से आते हैं। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बने संजय लाठर नेता प्रतिपक्ष होंगे। इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है। सोमवार को विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद लाठर को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष घोषित किया गया है। उन्हें नेता विरोधी दल के रूप में वो सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी जो कैबिनेट मंत्री को प्राप्त होती है।