सरकार पेट्रोल से लूट रही, अपराधी पेट्रोलपंप वालों को, 25 लाख लूट पर अखिलेश यादव का तंज

Listen to this article

 

गाजियाबाद। जिले में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख लूट की वारदात को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला करते हुए तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा कि सराकर पेट्रोल से जनता को लूट रही है और अपराधी पेट्रोलपंप कर्मचारियों को लूट रहे। अखिलेश ने इसी बहाने बिजनौत में राशन डीलर हत्या को लेकर भी निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि लूट और हत्या नई भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गाजियाबाद में सरेआम पेट्रोल पम्प के 25 लाख रूपये की लूट व बिजनौर में राशन डीलर की हत्या उप्र की नई भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है। भाजपा के राज में सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही है और उप्र के बेख़ौफ़ अपराधी पेट्रोल पम्पवालों को। जनता पूछ रही है, ये कैसा परस्पर संबंध है। ग़ाजिय़ाबाद में सरेआम पेट्रोल पम्प के 25 लाख रूपये की लूट व बिजनौर में राशन डीलर की हत्या उप्र की नयी भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है। भाजपा के राज में सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही है और उप्र के बेख़ौफ़ अपराधी पेट्रोल पम्पवालों को। जनता पूछ रही है, ये कैसा परस्पर संबंध है।