छपरा में बड़ी वारदात, ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े 1 करोड़ के डायमंड और सोने के गहनों की लूट

Listen to this article

 

 

छपरा (बिहार)। बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से हथियारों का भय दिखाते हुए करीब एक करोड़ रुपए के जेवरात लूट लिए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में हुट गई है। जानकारी के अनुसार काशी बाजार के पीएन ज्वैलर्स शॉप में करीब आधा दर्जन अपराधी मुंह पर मास्क लगाकर पहुंचे। दुकान में घुसते ही अपराधियों ने स्टॉफ को बंदूक की नोक पर लेते हुए हाथ खड़ा करने को कहा और दुकान के अंदर काउंटर में रखे गए डायमंड और सोने के गहनों को एक झोले में भरकर अपराधी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाने की पुलिस, एसआईटी टीम और एसपी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और दुकान के मालिक से पूरी घटना की जानकारी ली।