इमरान के खिलाफ पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव, 31 तक सदन की कार्यवाही स्थगित

Listen to this article

 

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के खिलाफ विपक्ष ने नेशनल असेंबली में आज अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है। अब इस पर 31 मार्च को बहस शुरू होगी। फिलहाल के लिए सदन की कार्यवाही 31 मार्च शाम 4 बजे तक स्थगित कर दी गई है। नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू होने के बाद डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने प्रस्ताव पर चर्चा के लिए वोटिंग कराई। पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक, अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए 20त्न सांसदों का वोट मिलना जरूरी है। गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा था कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद 4 अप्रैल को वोटिंग हो सकती है। बता दें कि पाकिस्तान में प्रस्ताव आने के 3 दिन बाद और 7 दिन से पहले वोटिंग होती है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, इमरान सरकार का जाना तय है, क्योंकि संसद में उन्हें बहुमत के लिए 172 सांसदों की जरूरत है, लेकिन करीब 39 सांसद उनका साथ छोड़ चुके हैं।