नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में 1,259 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 35 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढक़र अब 5,21,070 हो गया है। साथ ही अब तक कोरोना के कुल 4,30,21,982 मामले सामने आ चुके हैं।
बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,705 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। देश में अब कोरोना के एक्टिव मरीज घटकर 15,378 रह गए हैं। एक्टिव केस कुल कोविड के कुल मामलों का 0.04 फीसद है जबकि देश में रिकवरी रेट अब 98.75 फीसद हो गया है। इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी रेट 0.22 फीसद पर पहुंच गया है जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट अब 0.25 फीसद हो गया है।
अब तक 78.79 करोड़ से ज्यादा हुए टेस्ट: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 577559 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। कल तक कुल 78,79,32,913 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना से अब तक में 42485534 लोग ठीक हो चुके हैं।
कहां पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा?
देश में अब तक कोरोना की 183.45 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लग चुकी हैं। 98.48 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि करीब 83 करोड़ दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा 2.14 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है।