सपा नेता मनुरोजन की गिरफ्तारी के लिए बनी पांच टीमें

Listen to this article

गोरखपुर। चौरीचौरा के भोपा बाजार में बवाल, तोडफ़ोड़ और आगजनी की घटना एक बड़ी साजिश थी। जिस दिन योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे थे उसी दिन गोरखपुर में बड़ा बवाल कराने की साजिश रची गई थी। पुलिस की जांच में अब यह बात सामने आ रही है और साजिशकर्ता के रूप में स्थानीय स्तर पर सपा नेता मनुरोजन यादव का भी नाम सामने आ गया है। एसएसपी ने मनुरोजन सहित तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस की पांच टीमें इनकी तलाश में दबिश दे रही हैं।
झंगहा क्षेत्र के राघव पट्टी पडऱी के फैलहा टोला निवासी सेना के जवान धनंजय यादव की मौत को लेकर 25 मार्च को चौरीचौरा के भोपा बाजार में जमकर बवाल हुआ था। एक घंटे तक रेल ट्रैक रोका गया था पांच घंटे तक गोरखपुर-देवरिया मार्ग को शव रखकर ठप कर दिया गया था। डीएम ने पीडि़त परिवार से बात की और करीब-करीब सहमति भी बन गई थी उसके बाद अचानक उपद्रवियों ने पुलिस प्रशासन पर पथराव कर दिया था। इस दौरान पुलिस के साथ ही आम लोगों की भी गाडिय़ां भी तोड़ी गई थीं। अगजनी भी हुई थी। इस मामले में सात एफआईआर दर्ज की गई। एक रेलवे पुलिस ने दर्ज की तो वहीं छह एफआईआर चौरीचौरा थाने में दर्ज हुई। इस में पांच रिपोर्ट आम लोगों की ओर से तो एक रिपोर्ट इंस्पेक्टर चौरीचौरा की तहरीर पर दर्ज हुई।