सिंकदरपुर में ट्रक ने बाइक को रौंदा, पिता-पुत्र और भतीजे की मौत

Listen to this article

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नवरतनपुर चट्टी के समीप मंगलवार की सुबह करीब 6.30 बजे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इसकी वजह से परिजन मौके पर पहुंचे और उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के अुनसार हादसे के बाद मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में एक बालक भी शामिल है। जानकारी होने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई में जुटी हुई है। इलाके के मिल्की मोहल्ला निवासी मनोज कुमार पुत्र गंगा सागर राजभर अपने भतीजे रोहित व अपने पुत्र आलोक के साथ बाइक से रिश्तेदारी मटूरी जा रहा था। अभी वह नवरतनपुर चट्टी के समीप पहुंचा ही था कि बेल्थरारोड की तरफ से आ रही ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक दूर जा गिरी, तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव मौके पर पहुंचकर तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। जैसे ही हादसे की खबर मृतकों के परिजनों को लगी, वह दहाड़ मारकर रोने लगे। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत एक साथ होने की सूचना इलाके में फैल गयी। जो जैसे था वह थाने पर पहुंच गया वहीं स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल होते देख लोगों के आंखों से आंसू निकल जा रहे थे।