आज निकलेगी गंगा स्वच्छता झंडा यात्रा

Listen to this article

बस्ती। गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को शास्त्री चौक से अमहटघाट तक झण्डा यात्रा निकाली गई। यात्रा के बाद सुबह आठ बजे कुआनो नदी के अमहट घाट की सफाई के लिए श्रमदान किया। इसके बाद अमहट घाट पर गंगा आरती, नुक्कड़ नाटक तथा गंगा स्वच्छता शपथ की शपथ दिलाई गई। यह जानकारी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम सौम्या अग्रवाल ने दी। उन्होंने गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के आयोजन में ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी एसएस सिंह को साफ-सफाई के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया है। डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य ने बताया कि आयोजन में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड तथा सरयू नहर खण्ड-4 को नोडल नामित किया गया है। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, जिला कृषि अधिकारी मनीष कुमार, विवेक श्रीवास्तव, प्रसून शुक्ला, आशीष कुमार, अशोक कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।