आज पेट्रोल 101.01 और डीजल 92.56 रुपये प्रति लीटर

Listen to this article

गोरखपुर। पेट्रोल एवं डीजल के दाम में लगातार 9 दिन बढ़ोत्तरी जारी रही। महानगर में पेट्रोल का दाम 101.01 रुपये प्रति लीटर हो गया। बुधवार को डीजल की कीमतें भी बढ़ कर 92.56 रुपये प्रति लीटर हो गई।
मंगलवार को महानगर में पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर बिका था। पेट्रोल में 81 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि डीजल में भी 80 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। डीजल का दाम लगातार बढऩे से कई जगहों पर आटो वालों ने किराया बढ़ाना शुरू कर दिया है। दुकानदारों के मुताबिक डीजल का दाम बढऩे से रोजमर्रा की तमाम वस्तुओं का दाम भी बढऩे लगा है। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक डीजल महंगा होने से बाहर से आने वाली सब्जियां भी ऊंचे दाम पर मिल रही है