देवरिया। रामजानकी मार्ग पर बुधवार की सुबह मईल चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दुकानदार को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मईल थाना क्षेत्र के बकुची गांव निवासी पूर्व प्रधान प्रेम चौधरी के बेटे विपिन चौधरी (32) मईल चौराहे पर रानी वस्त्रालय के नाम से कपड़े की दुकान चलाते थे। मंगलवार की सुबह विपिन मईल चौराहे पर दूध लेने के लिए बाइक से गए थे। दूध लेकर वापस लौट रहे थे कि चौराहे के समीप बरहज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सहित युवक ट्रक में फंसकर लगभग 10 मीटर तक घिसटता रहा। उधर मौके पर मौजूद लोगों ने जब शोर मचाया तो ट्रक चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने लगा।