नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 36वां दिन है। 36 दिन के बाद भी रूस लगातार यूक्रेन के शहरों को निशाना बना रहा है। इस बीच अमेरिकी रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा है कि रूस ने चेरनोबिल से अपने सैनिकों को स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है। वो यहां से हट कर बेलारूस के ओर जा रहे हैं। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारतीय विदेश मंत्री डा एस जयशंकर से बात की। साथ ही उनके बीच द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही देश भर में आज फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है।