तिरुवनंतपुरम। केरल के कासरगोड में पुलिस ने एक शख्स को बकरी के साथ रेप और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तमिलनाडु के रहने वाले सेंथिल के रूप में हुई है जो कि यहां एक होटल में काम करता था। होटल के मालिक ने ही उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। होटल मालिक के मुताबिक बीती देररात 11 बजे के आसपास जब बकरी के मेंमियाने की आवाज सुनी तो सभी वर्कर उठ गए। देखा तो वहां पास में ही एक प्रेग्नेंट बकरी पड़ी थी और खून बह रह था। लोगों ने देखा कि वहां से एक शख्स भाग रहा था। बाद में उसकी पहचान आरोपी के रूप में की गई। सेंथिल होटल में करीब दो साल से काम कर रहा था।