बस्ती। लालगंज पुलिस ने पिकअप से छह गोवंशीय पशुओं को बरामद किया। एसओ लालगंज उमाशंकर त्रिपाठी व एंटी नारकोटिक्स प्रभारी योगेश कुमार सिंह की टीम ने बस्ती-महुली मार्ग दशकोलवा के पास संदिग्ध गाड़ी को रोकने का प्रयास किया।
पुलिस को देख पिकअप पर सवार आरोपी गाड़ी छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप से छह गोवंशीय पशु बरामद किया। पुलिस ने तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। बरामदगी करने वाली टीम में एसआई मुकुन्द त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल कुलदीप यादव, कांस्टेबल रमेश कुमार गुप्ता, शिवचरण, सर्वेश नायक, सत्येन्द्र कुमार शामिल रहे।