बस्ती। एंटी नारकोटिक्स व एंटी व्हीकल टीम ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाई में परसरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरहपुर पांडेय से चार लोगों को अवैध अपमिश्रित शराब बनाते हुए मौके से गिरफ्तार किया। यह कारोबार गांव की एक बाग में चल रहा था। गिरफ्तार किए गए लोगों में जगदेव सोनकर, परदेशी सोनकर, निवासीगण बरहपुर पांडेय थाना परसरामपुर, हरिश्चन्द्र वर्मा निवासी अरजानीपुर थाना परसरामपुर, रामजियावन निवासी धरमपुर थाना परसरामपुर शामिल है। इन लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।