सिद्धार्थनगर: सीएम योगी ने किया संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ
सिद्धार्थनगर। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की धरती से रोगों का सफाया होने तक अभियान चलते रहेंगे। उन्होंने वासंतिक नवरात्रि और नववर्ष की बधाई दी। साथ ही सीएम ने फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता का आभार जताया।
बीएसए परिसर में सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आकांक्षा जनपद के कारण यहां खास प्रयास करने की जरूरत है। इसीलिए इस अभियान का शुभारंभ यहां से किया गया। नवकी बीमारी का सफाया हो चुका है। पांच वर्ष में हमने इंसेफ्लाइटिस को समाप्त कराया है। जो इस क्षेत्र के लिए अभिशाप था। आशा कार्यकताओं का इसमें योगदान अहम है। जिन्होंने जागरूकता कार्यक्रम घर-घर चलाया। आशा वर्कर रोग के उपचार और बीमारी पर त्वरित कदम उठाने की सलाह देतीं हैं। अब इस तरह की बीमारी को धरती पर टिकने नहीं देंगी। मेडिकल कालेज का निर्माण भी कराया गया।