करंट की जद में आने सिपाही झुलसा, मौत

Listen to this article

गोरखपुर। जिले के गीडा क्षेत्र में बीती रात स्कूल में प्रश्नपत्र की रखवाली कर रहा सिपाही करंट की चपेट में आकर झुलस गया। साथ में ड्यूटी कर रहा सिपाही गंभीर स्थिति में उसे मेडिकल कालेज ले गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यहां बतादें कि मूल रूप से गाजीपुर जिले के जमनिया थानाक्षेत्र स्थित जीवपुर गांव के रहने वाले कविंद्र नाथ यादव 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। छह माह से उनकी तैनाती गीडा थाने के पिपरौली चौकी पर थी। प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका की रखवाली के लिए बीती रात में कविंद्र यादव व नौसढ़ चौकी पर तैनात अनूप गौतम की ड्यूटी देईपार गांव स्थित स्वर्गीय रामरती देवी कन्या इंटर कॉलेज में लगी थी। रात में 12 बजे कविंद्र नाथ स्कूल में लगे फर्राटा पंखा को खींचकर अपनी तरफ करने गए। पंखा छूते ही वह चिपक गए।
साथ में मौजूद अनूप ने किया था बचाने का प्रयास
तार से चिपकने के बाद कविंद्र का शोर सुनकर पहुंचे अनूप ने पास में पड़ी प्लास्टिक की कुर्सी से तार को हटाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद अनूप डंडा ढूंढने निकल गया। इस दौरान कविंद्र पंखा में चिपके रहे। अनूप ने डंडे की मदद से पंखा के तार को हटाने के बाद घटना की जानकारी थाने पर दी। मौके पर पहुंचे थानेदार गंभीर स्थिति में कविंद्र को जिला अस्पताल ले गए वहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
सीसी कैमरे में कैद है घटना
करंट से झुलसकर सिपाही की मौत होने की सूचना मिलते ही एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, सीओ कैंपियरगंज अजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। कविंद्र के परिजनों जानकारी देने के साथ ही स्कूल में लगे सीसी कैमरे का फुटेज कब्जे में लिया। फुटेज में दिख रहा है पंखा हटाते समय कविंद्र करंट की चपेट में आ गए। दूसरे सिपाही ने बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए।