तेजस्वी ने नीतीश को घेरा, कहा- बिहार में चल रहा सर्कस
पटना (बिहार)। बिहार के दरभंगा जिले के केवटी से विधायक मुरारी मोहन झा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो तूल पकड़ रहा है क्योंकि विधायक ने ना केवल दबंगई दिखाई बल्कि थानेदार की कुर्सी पर बैठकर एसएचओ की जमकर क्लास लगाई। उनके इस आचरण को पद और मर्यादा के खिलाफ माना जा रहा है। इस वीडियो को लेकर अब नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बिहार में एनडीए सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। तेजस्वी ने विधायक के दबंग रवैये पर तंज कसते हुए कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है। भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से सांठगांठ का हिस्सा व हिसाब लेने के लिए केस डायरी की मांग करने लगे। बिहार में एनडीए की सरकार नहीं सर्कस चल रहा है।