बस्ती। असम में तैनात बस्ती के जवान कैलाश चौहान (41) की शुक्रवार को दोपहर में निधन हो गया। नायक हवलदार पद पर तैनात फौजी की एक सप्ताह से तबीयत खराब थी। असम में ही अस्पताल में भर्ती थे। सूचना यहां बनकटी स्थित आवास पर पहुंची मातम पसर गया। बिड़हर घाट पर अंतिम संस्कार होगा।
बनकटी ब्लॉक अंतर्गत लालगंज थाना क्षेत्र के चित्राखोर गांव निवासी कैलाश चौहान पुत्र रामभुआल असम राज्य के सिलचर जिले में तैनात थे। बड़े भाई रामनिहाल के मुताबिक नायक हवलदार कैलाश की एक सप्ताह से तबीयत खराब थी। वह सिलचर स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती थे। शुक्रवार को दोपहर में सूचना मिली कि हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। मृतक कैलाश की पत्नी ऊषा, बेटी रिंकी, पिंकी, बेटे विवेक और रोहित का रो-रोकर बुराहाल था। रामनिहाल ने बताया कि अंतिम संस्कार संतकबीरनगर जिले के बिड़हर घाट पर होगा।